मऊ, दिसम्बर 11 -- मऊ, संवाददाता। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने गुरुवार को संसद सत्र के दौरान घोसी लोकसभा क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं को उठाया। सांसद राजीव राय ने मधुबन विधानसभा क्षेत्र स्थित देवरांचल को जोड़ने वाली बेहद महत्वपूर्ण निर्माणाधीन मोहन सेतु के मुद्दे को सदन में उठाया। सांसद राजीव राय ने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रयास से मोहन सेतु का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था। यह देवरिया से घोसी लोकसभा के कुछ हिस्सों को जोड़ रहा था, जिसका निर्माण कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर वर्ष 2019 में रोक दिया गया। सांसद ने सदन में बताया कि पुल का निर्माण नहीं होने पाने के कारण स्थानीय लोगों को लगभग 40 किलोमीटर ज्यादा घूमकर आवागमन करना पड़ रहा है। घोसी सांसद ने मांग किया की मोहन सेतु का निर्...