सहरसा, जनवरी 14 -- सहरसा, नगर संवाददाता।18वीं लोकसभा चुनाव का दो वित्तीय वर्ष बीतने वाला है।इलाके में सड़क, स्कूल, अस्पताल और बुनियादी सुविधाओं को ठीक करने के लिए हर सांसद को 2 बार 5-5 करोड़ रुपए फंड मिल चुका है।बीते दो वित्तीय वर्ष के दौरान मिले सासंद निधि से मधेपुरा लोकसभा अंतर्गत 80 फीसदी पुर्ण हुई है। दो साल के दौरान 85 योजना स्वीकृत हुई। जिसमें 68 योजना पूर्ण हुई है और 17 योजना लंबित है।मधेपुरा जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने 6.3 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इन्होंने 7 करोड़ 34 लाख रुपए से अधिक का कार्य अनुशंसा किया है।योजना के तहत प्रत्येक सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल और अन्य जनोपयोगी कार्यों के लिए हर साल तय राशि की सिफारिश करने का अधिकार होता है। इस योजना का उद्देश्य स्थानीय जरूरतों ...