काशीपुर, मई 30 -- जसपुर। सांसद अजय भट्ट की निधि से करनपुर सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा कक्ष का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सांसद ने अपनी निधि जारी कर दी है। वहीं, सांसद ने ग्राम मुरली वाला में सड़क बनवाने को सीडीओ को पत्र लिखा है । शुक्रवार को जिलाध्यक्ष मनोज पाल ने बताया कि उनकी मांग पर करनपुर में सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा कक्ष के लिए सांसद अजय भट्ट ने ढाई लाख रुपये अपनी निधि से जारी किए हैं। इसके अलावा ग्राम मुरली वाला में जयपाल के घर से टीकाराम के खेत तक पक्की सड़क बनाना के लिए सीडीओ से कहा है। बताया कि जल्द ही कक्षा कक्ष एवं सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने इस कार्य के लिए सांसद अजय भट्ट का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...