संभल, अगस्त 31 -- आसफपुर -बिलारी मार्ग स्थित परी चौराहे पर बना यात्री शेड जर्जर हालत में है। जबकि आसपास गांव के लोग यहां बैठकर बहन का इंतजार करते हैं। ग्रामीण कई बार इसे दुरुस्त करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक किसी सही नहीं कराया गया है। बरी चौराहे पर वर्ष 2014 में पूर्व सांसद सत्यपाल सैनी को निधि से यात्री शेड बनाया गया था। यात्री शेड अब जर्जर हालत में है और कभी भी यह गिर सकता है। कई बार आसपास गांव के ग्रामीण ने इस बारे में अधिकारियों को अवगत करा चुके है और इस दुरुस्त कराने की मांग कर चुके है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। गांव भगतपुर पहेली के दाता राम ने बताया कि बरी चौराहे पर यात्री शेड बना हुआ है। बरसात के मौसम में आने वाले राहगीर इसमें ठहरकर अपने आप को बरसात से बचाते हैं, लेकिन अब यह जर्जर हालत में है और ऊपर से टिन पूरी त...