संतकबीरनगर, जुलाई 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के दो विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य के द्वारा पूर्व सांसद प्रवीण निषाद और पूर्व राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर की निधि का 58.55 लाख रुपए बिना कोई कार्य कराए ही हड़प लिए जाने के मामले में रिकवरी के लिए आरसी जारी हो गई। दोनों विद्यालयों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य के विरुद्ध केस दर्ज हो चुका है। गबन की गई धनराशि का भू राजस्व के माध्यम से वसूली करने के लिए आरसी जारी हुई है। तहसील प्रशासन धनराशि जमा कराने में जुट गया है। वर्ष 2023-24 में एवीएम इंटर कॉलेज मटिहना खलीलाबाद को सांसद प्रवीण निषाद ने विद्यालय में भवन निर्माण के लिए आठ लाख और तत्कालीन राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर ने 42 लाख रुपए की धनराशि अपने निधि से दी। धनराशि जारी होने के बाद विभाग की ओर से पूर्व सांसद प्रवीण...