जमशेदपुर, अगस्त 12 -- कोल्हान के दोनों सांसद अपनी निधि खर्च करने में फिसड्डी रहे हैं। दोनों सांसदों को 17.60 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जा चुकी है, लेकिन इस राशि के उपयोग की स्थिति बेहद निराशाजनक है। आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो आवंटित राशि में से 2.5 करोड़ रुपये ही खर्च किए गए हैं। शेष राशि पड़ी हुई है। इससे दोनों की क्षेत्र में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सांसद क्षेत्र विकास योजना के तहत प्रत्येक सांसद को हर वर्ष अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए हर वर्ष 5 करोड़ की निधि दी जाती है। इस निधि का उपयोग लोक निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, स्वच्छता, सामुदायिक भवन, खेल सुविधाओं और अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण में किया जाता है। कोल्हान में सिंहभूम और जमशेदपुर दो संसदीय क्षेत्र हैं, जबकि रांची संसदीय क्षेत्र का कुछ ...