बाराबंकी, मई 12 -- बाराबंकी। सरकार का जनता की सुरक्षा के साथ ही विकास कार्यों की ओर भी पूरा ध्यान है। मौजूदा समय में भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव से पूरे देश के विकास पर विपक्ष उंगली न उठा सके इसके लिए केंद्र ने सांसद निधि जारी कर दी है। जिले के सांसद को पांच करोड़ रुपये मिले हैं, जिससे नाली, स्ट्रीट लाइट, सीसी मार्ग आदि पर खर्च होंगे। जिले में कांग्रेस से सांसद तनुज पुनिया हैं, जिन्हें इस वर्ष की सांसद निधि पांच करोड़ रुपये मिल गए हैं। वर्ष 2024 में चुनकर आए सांसद की यह दूसरी किस्त है। दूसरी किस्त में नाली-खड़ंजा, इंटरलाकिंग, सोलर पैनल, स्ट्रीट लाइट, गंभीर बीमारी में अनुदान, शैक्षिक भवन का निर्माण, शिक्षण कार्य सामग्री खरीद, रैन बसेरा का निर्माण, सामुदायिक भवन, आडिटोरियम निर्माण व हैंडपंप आदि कायार्ें के 37 प्रस्ताव सांसद के पूर्व में बन...