जामताड़ा, अप्रैल 30 -- सांसद नलिन सोरेन ने विद्यासागर स्टेशन पर हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की जामताड़ा,प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने मंगलवार को आसनसोल में आसनसोल और मालदा मंडल नेटवर्क पर सांसदों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सांसदों के प्रतिनिधियों ने भी कोविड महामारी के दौरान रद्द की गई ट्रेनों को फिर से शुरू करने, विभिन्न स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाने, विभिन्न ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव करने, विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव समय को बढ़ाने आदि सहित विभिन्न मांगें उठाईं। मौके पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने सांसदों को व्यवहार्यता विश्लेषण के आधार पर कार्यान्वयन के लिए उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। कहा कि पूर्व रेलवे अतिरिक्त सुविधाएं और सुख-सुविधाएं सृजित करने के लिए ...