रामपुर, मई 23 -- सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के साथ केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू से मिलकर देशभर में अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निस्तारण की मांग की। सांसद ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि मालेगांव शहर न केवल महाराष्ट्र में बल्कि पूरे देश में अल्पसंख्यकों के बहुमत वाले शहर के रूप में जाना जाता है। इस शहर में अल्पसंख्यक समुदाय खासकर मुसलमान पूरी तरह से पावरलूम उद्योग पर निर्भर हैं। देश में कृषि के बाद सबसे बड़ा उद्योग और रोजगार का स्रोत माने जाने वाले पावरलूम उद्योग को अल्पसंख्यक समुदाय अपनी मेहनत से बमुश्किल चला रहा है। सांसद ने पावरलूम उद्योग से जुड़े श्रमिकों के बच्चों को प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति देने की मांग की। साथ ही जस्टिस राजे...