आजमगढ़, सितम्बर 1 -- सठियांव। सपा सांसद धमेंद्र यादव मंगलवार को विधानसभा मुबारकपुर में वित्तीय वर्ष 2024-25 मे पांच करोड़ बीस लाख बीस हजार रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। सपा विधानसभा अध्यक्ष शोभनाथ यादव ने बताया कि इस मौके पर सपा कार्यालय सठियांव के पास जनसभा एवं लोकार्पण का कार्यक्रम होगा। विधानसभा मुबारकपुर में 2953 मीटर सीसी रोड, 1742 मीटर इंटरलाकिंग, 3028 मीटर खड़ंजा, 1128 मीटर नाली निर्माण का लोकार्पण कर वे जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को पूर्व मंत्री बलराम यादव ,सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, विधायक दुर्गा यादव,संग्राम यादव, पूजा सरोज, कमलाकांत राजभर, एचएन पटेल, बेचई सरोज, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, एमएलसी शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली, पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम करैली आदि भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के मन की बात सु...