लातेहार, अक्टूबर 7 -- मनिका, प्रतिनिधि। लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत स्थित छिपादोहर पंचायत को लेकर इन दिनों अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल, चतरा सांसद कालीचरण सिंह द्वारा छिपादोहर प्रखंड के भीमानंद गिरी को प्रतिनिधि मनोनीत किए जाने का पत्र जारी किया गया है। जबकि छिपादोहर अब तक न तो राज्य सरकार द्वारा और न ही केंद्र सरकार द्वारा प्रखंड का दर्जा प्राप्त क्षेत्र है। इससे पूरे इलाके में यह मुद्दा राजनीतिक और सामाजिक चर्चाओं का विषय बन गया है। क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने चतरा सांसद श्री सिंह के इस निर्णय को असंवैधानिक और हास्यास्पद बताया है। कांग्रेस नेता विश्वनाथ पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सांसद जैसे गरिमामय पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसी भूल की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि बिना किसी सरका...