धनबाद, अगस्त 13 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (भामसं) का 33 वां द्विवार्षिक एक दिवसीय अधिवेशन मंगलवार को बरोरा क्षेत्र के सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि अशोक मिश्रा, संगठन मंत्री एबीकेएमएस एवं राजीव रंजन सिंह महामंत्री बीएमएस उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मुरारी तांती एवं संचालन महामंत्री उमेश कुमार सिंह ने किया। अधिवेशन को संबोधित करते हुए राजीव रंजन सिंह कोयला उद्योग और मजदूरों को बचाने के लिए कोल उद्योग प्रभारी के लक्ष्मा रेड्डी द्वारा चलाए जा आंदोलन का समर्थन किया। श्री सिंह ने स्थानीय सांसद द्वारा एटक यूनियन के संचालन करने की निंदा करते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को आगाह करते हुए संघ की मजबूती व सदस्यता बढ़ाने की बात कही। इसके पूर्व बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से ...