आगरा, जुलाई 23 -- एटा-कासगंज के सांसद देवेश शाक्य ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर गोरहा पुल पर हुए भूमि अधिग्रहण में भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग की है। एनएच 530 बी के निर्माण में गोरहा पुल पर दुकानों व आवासों का भूमि अधिग्रहण हुआ है। सांसद देवेश ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से कहा कि भूमि अधिग्रहण के बाद गोरहा गांव के लोगों की दुकानों व घरों का अधिग्रहण हुआ है। प्रशासन के द्वारा आवासीय व दुकानों के निर्माण का तो मुआवजा दिया है। उन्हें भूमि का मुआवजा नहीं दिया गया है। सांसद ने अपने पत्र के साथ जिन लोगों की दुकानें व घरों का अधिग्रहण हुआ है। उनकी सूची भी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को सौंपी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने सांसद को इस मामले की जांच कराकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि कासगंज...