रुडकी, सितम्बर 29 -- आईआईटी रुड़की कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष नवीन कुमार एवं महासचिव सचिन कुमार के नेतृत्व में सदस्यों ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की। यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कुछ प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा भी की। कहा कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सभी नियम तथा आदेश आईआईटीज पर भी समान रूप से लागू होने चाहिए। ऑल आईआईटी यूनियन एसोसिएशन कोऑर्डिनेशन कमेटी के बैनर तले एक मांग पत्र भी सौंपा गया। इस दौरान योगेन्द्रपाल सिंह, पवन तोमर, अविनाश चौधरी, बृजेश कुमार दीक्षित, अंकुर शर्मा, संजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...