रुडकी, सितम्बर 20 -- भाजपा जिला रुड़की की ओर से नगर निगम सभागार में शनिवार को प्रबुद्धजन सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है। केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियां देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य पार्टी संगठन पूरी ईमानदारी से कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते वर्षों में हुए विकास कार्यों, बुनियादी ढांचे के विस्तार, डिजिटल क्रांति, स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्र में सुधार तथा किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि भाजपा संगठन बूथ स्तर तक मजबूत है और प्रत्येक कार्यकर्ता जनता की ...