हरिद्वार, दिसम्बर 20 -- हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का जन्मदिन भाजपा ने सेवा दिवस के रूप में मनाया। भाजपा और पंचपुरी ऑटो रिक्शा महासंघ ने बस अड्डे पर रक्तदान शिविर लगाया। केक काटने के साथ ही एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर सांसद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। शनिवार को इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन मेयर किरण जैसल ने किया। उन्होंने कहा कि सांसद ने अपने कार्यकाल में हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के विकास और जनसेवा के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। मुख्यमंत्री रहते उन्होंने विकास योजनाओं की नींव रखी। भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने कहा कि त्रिवेंद्र का समर्पण, दूरदर्शिता और जनकेंद्रित सोच कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है। हरिद्वार में भूमिगत बिजली लाइन, घर-घर रसोई गैस और रिंग रोड जैसी सौगात उनके प्रयास...