रामगढ़, अगस्त 27 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग सांसद तीर्थ दर्शन का 12 वां जत्था रेलीगढ़ा से बुधवार को रवाना हुआ। सांसद मनीष जायसवाल ने तीर्थ यात्रियों के पांव पाखर कर गाजे बाजे के साथ तीर्थाटन के लिए रवाना किया। इसके बाद उपस्थित लोगों को असंबोधित करते हुए कहा संसदीय क्षेत्र के बुजुर्गों को चारो धाम के तीर्थ यात्रा कराने उनका सपना पूरा हो रहा है। इससे उन्हें आत्म संतुष्टी हो रही है। बुधवार रेलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत के 65 तीर्थयात्री चारो धाम के तीर्थ याटन के लिए रवाना हुए हैं। जिसमें 60 तीर्थयात्रियों के साथ 5 भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हैं। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष टुन्नु गोप, अमरेंद्र गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, राजीव जायसवाल, मांडू द्वारिका सिंह उर्फ़ खोखा सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, गुंजन साव, बसंत प्रजापति, तोक...