रामगढ़, जून 23 -- गोला, निज प्रतिनिधि। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल का सांसद तीर्थ दर्शन यात्रा का शुभारंभ 29 जून को तय है। निर्धारित तिथि को सांसद तीर्थ यात्रियों के प्रथम जत्थे की रवानगी हजारीबाग के कटकमदाग स्थित नृसिंह स्थान मंदिर प्रांगण से समारोह पूर्वक करेंगे। समारोह की सफलता को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरु कर दी है। इसकी तैयारी बैठक रविवार को बरलंगा के बैठक हारूबेड़ा स्थित लोहिया भवन में मंडल महामंत्री त्रिलोचन प्रजापति की अध्यक्षता व प्रदीप कुशवाहा के संचालन में हुई। मुख्य अतिथि जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जयसवाल ने बताया कि सांसद मनीष जयसवाल की ओर से सांसद तीर्थ दर्शन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत से बस के माध्यम से 65 यात्रियों का तीर्थ दर्शन कराया जाएगा। सांसद प...