रांची, जून 29 -- पिपरवार, संवाददाता। हजारीबाग नरसिंह स्थान से सांसद माननीय मनीष जयसवाल ने सांसद तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीन बस से 180 तीर्थयात्रियों के पहले जत्था को रवाना किया। इस तीर्थ दर्शन योजना के तहत 50 वर्ष से ऊपर के महिला- पुरुष तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुए । सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि जब तक शक्ति रहेगा तब तक ये योजना अनवरत चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी 425 पंचायत के भक्तजन इस योजना का लाभ उठाएंगे । यह जत्था काशी, अयोध्या, विंध्याचल और प्रयागराज संगम का तीर्थभ्रमण कर वापस आएंगे। प्रस्थान से पहले मनीष जयसवाल और कर्मवीर सिंह ने तीर्थ यात्री का पैर धोकर सम्मानित किया। इस सभा को सांसद मनीष जयसवाल, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, आदित्य साहु राज्य सभा सांसद, प्रदीप प्रसाद विधायक हजारीबाग, संगठन महामंत्री कर्मव...