कटिहार, जनवरी 16 -- कटिहार। सांसद तारिक अनवर अपने तीन दिवसीय दौरे पर 17 जनवरी को कटिहार पहुंच रहे है। कटिहार जिला कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि सांसद कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। विशेषकर रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत नई ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ भी करेंगे। इसी कड़ी मे सांसद 17 जनवरी को आरंभ हो रही। बारसोई जंक्शन से 06224 ट्रेन जो कि राधिकापुर स्टेशन से बैंगलोर स्टेशन तक जाएगी का बारसोई जंक्शन में अंदाजन दिन 03:45 बजे, 01032 अमृत भारत ट्रेन जो कि सिलीगुड़ी जंक्शन से पनवेल जंक्शन तक जाएगी का अंदाजन संध्या 04:30 बजे, 02603 अमृत भारत ट्रेन जो कि रंगापानी स्टेशन से नागरकोइल जंक्शन का बारसोई जंक्शन मे अंदाजन संध्या 04:45 , 02609 अमृत भारत ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली जंक्शन तक जाएगी का बारसोई ...