कटिहार, मई 17 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। सांसद तारिक अनवर ने डंडखोरा प्रखंड में जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को कटिहार-बारसोई रेलखंड के डंडखोरा रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन नए स्टेशन बिल्डिंग, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म संख्या दो एवं कटिहार- मुकरिया दोहरी रेलखंड के कार्यों का जायजा लिया। रेलवे स्टेशन पर उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं से रूबरू भी हुए। स्थानीय लोगों ने सांसद को बताया कि डंडखोरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो का निर्माण कराया जा रहा है। प्लेटफार्म संख्या एक एवं प्लेटफार्म संख्या दो की घेराबंदी भी की गई है। ग्रामीणों ने कहा कि प्लेटफार्म संख्या एक एवं दो में आने जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया है। जबकि स्टेशन के दोनों तरफ से दर्जनों गांव के लोग की आवाजाही होती है। रेलवे के द्वारा लोग...