कटिहार, सितम्बर 15 -- कटिहार, वरीय संवाददाता रविवार को अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ठहराव काढ़ागोला रोड स्टेशन पर हुआ। इसके बाद स्थानीय लोगों में खुशी की लहर देखी गई। इस दौरान कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव एवं बरारी प्रखंड अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह और डीआरयूसीसी के सदस्य भागवत प्रसाद भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया। मौके पर कटिहार कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि स्थानीय जनता की मांगों को ध्यान में रखते हुए कटिहार के सांसद तारिक अनवर के अथक प्रयासों से अमरनाथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस जो जम्मू से चलकर गुवाहाटी तक जाती है इसका ठहराव काढ़ागोला स्टेशन पर किया गया है। इससे अब स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी। जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि इस ट्रेन पर सफर करने के लिए लोग काढ़ागोला...