धनबाद, मई 6 -- धनबाद, प्रतिनिधि डोमन महतो पर जानलेवा हमला करने संबंधी केस की सुनवाई सोमवार को कोर्ट में हुई। मामले के आरोपी सांसद ढुलू महतो सहित अन्य कोर्ट में हाजिर नहीं थे। एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश डीसी अवस्थी की अदालत में डोमन महतो की मां संजू देवी और अशोक महतो का बयान दर्ज किया गया। दोनों गवाहों ने अभियोजन पक्ष का समर्थन नहीं किया। डोमन और संजू ने घटना की जानकारी होने से अभिज्ञता जाहिर की। कोर्ट ने अभियोजन के साक्ष्य को बंद कर आरोपियों का सफाई बयान दर्ज करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 मई को सदेह हाजिर होने का भी आदेश दिया है। माना जा रहा है कि सफाई बयान के बाद जल्द ही इस कांड में फैसला आ जाएगा। डोमन महतो की शिकायत पर 29 अप्रैल 2019 को ढुलू महतो, अजय गोराईं, बूढ़ा राय, कृष्णा रविदास उर्फ विनय रविदास और बिट्...