धनबाद, नवम्बर 22 -- धनबाद। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन करने एवं राजगंज के फैक्ट्री संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में दायर डिस्चार्ज पिटीशन की सुनवाई शुक्रवार को एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अर्पिता नारायण की अदालत में हुई। इस दौरान धनबाद सांसद ढुलू महतो हाजिर नहीं थे। उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ने पैरवी की। पहला मामला धनसार थाने में ढुलू महतो, सोना रजक, मनोज चौहान, विनोद कुमार चौहान व संजय चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने अनुसंधान के बाद अदालत में आरोप पत्र दायर किया था। वहीं दूसरा मामला राजगंज के फैक्ट्री संचालक से रंगदरी मांगने का है। इस मामले में राजगंज पुलिस ने ढुलू महतो, संटू महतो, आनंद शर्मा, सुखदेव महतो, केदार यादव, कमल कुमार पांडेय व रामेश्वर महतो के विरुद्ध एफआईआर दर...