धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद, प्रतिनिधि रंगदारी के लिए बीसीसीएल की रेल लाइन बिछाने के काम को बाधित करने मामले की सुनवाई सोमवार को एमपी एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अर्पिता नारायण की अदालत में हुई। इस दौरान अभियोजन की ओर से सहायक लोक अभियोजक प्रखर श्रीवास्तव ने मामले के अनुसंधानकर्ता नंदू पाल को बतौर गवाह पेश किया। दारोगा ने कोर्ट को दिए अपने बयान में एफआईआर का समर्थन करते हुए एकत्रित किए गए साक्ष्य के विषय में बताया। सांसद ढुलू महतो समेत 13 लोगों के विरुद्ध रंगदारी के आरोप में बरोरा थाना में प्राथमिकी तीन अगस्त 2021 को दर्ज की गई थी। पुलिस ने यह कार्रवाई बीसीसीएल की सोनारडीह से शताब्दी माइंस तक रेल लाइन बिछाने के कार्य में लगी एचसीपीएल और एमबीपीएल जेवी के अधीन कार्यरत पेटी कॉन्ट्रेक्टर मॉडर्न इंटरप्राइजेज कंपनी के प्रोपराइटर रिय...