मेरठ, जुलाई 2 -- सिविल लाइंस स्थित अभिकर्म कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को डोमिन-8 जिम का मु्ख्य अथिति सांसद राजकुमार सांगवान ने फीता काटकर उद्घाटन किया। समारोह में पंकज गुप्ता, रेनू गुप्ता, क्लब मैनेजर सात्विक गुप्ता, दीपक गोयल, वरेनियम समेत शहर के कई अतिथि, फिटनेस प्रेमी, युवा वर्ग मौजूद रहा। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि स्वस्थ भारत की कल्पना तभी साकार होगी जब हमारे युवा फिट और जागरूक होंगे। डोमिन-8 जिम जैसे संस्थान इस दिशा में सराहनीय योगदान दे रहे हैं। क्लब मैनेजर सात्विक गुप्ता ने कहा कि डोमिन -8 जिम की विशेषताएं बताई। जिम इंटरनेशनल लेवल की अत्याधुनिक फिटनेस टेक्नोलॉजी से लैस है। विशेष रूप से लेग्स और लोअर बॉडी के लिए डेडिकेटेड सेक्शन, हेल्दी ड्रिंक्स, स्मूदीज़ और न्यूट्रिशन आधारित स्नैक्स, आधुनिक व सुरक्षित लॉकर्स, रिफ्रेशिंग और ...