देवघर, अगस्त 17 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। पटना से हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर चलने वाली बंदे भारत ट्रेन का मधुपुर स्टेशन पर ठहराव की मांग जोर पकड़ने लगी है । मधुपुर में इस ट्रेन का ठहराव होने पर गिरिडीह, कोडरमा जिले समेत अनुमंडल क्षेत्र के लोगों काफी फायदा मिलेगा । गिरिडीह जिले का मधुपुर प्रमुख स्टेशन है। गिरिडीह को लेकर मधुपुर जंक्शन का नामांकरण हुआ है । ट्रेन का ठहराव नहीं होने पर इलाके के लोग नराज है । स्थानीय सांसद से ट्रेन का ठहराव की मांग स्थानीय लोग कर चुके हैं। बताया जाता है कि झामुमो से राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने केन्द्रीय रेल मंत्री से मिलकर पटना-हावड़ा को चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को मधुपुर जंक्शन में यात्रियों की सुविधाओं के लिए इस मामले को सदन में भी उठाया है। राज्यसभा में कहा था कि गिरिडीह जिले का मधुपुर प्रमुख स्टेशन ह...