मेरठ, जुलाई 30 -- सपा लोहिया वाहिनी मेरठ जिलाध्यक्ष शशिकांत गौतम ने राष्ट्रीय महिला आयोग को लिखे पत्र में मौलाना साजिद रशीदी द्वारा सांसद डिंपल यादव को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी मामले में कार्रवाई की मांग की है। शशिकांत गौतम ने कहा कि 24 जुलाई को एक डिबेट में मौलाना साजिद रशीदी द्वारा मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव के पहनावे और संसद मार्ग नई दिल्ली स्थित मस्जिद में उनकी उपस्थिति को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की गई थी। राष्ट्रीय महिला आयोग से मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। कहा कि मौलाना साजिद रशीदी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने का निर्देश दिया जाए और सुनिश्चित कराया जाएगा कि भविष्य में महिलाओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणी न हो। ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। दूसरी ओर, सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, जिला कोषा...