बदायूं, जुलाई 30 -- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी एवं मैनपुरी सांसद डिपंल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा जो अशोभनीय टिप्पणी की गयी है उसका प्रदेश भर में विरोध जारी है। सपाइयों द्वारा मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। समाजवादी महिला सभा की प्रदेश महासचिव इंदू सक्सेना ने मंगलवार के लिए एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार को कार्यालय में ज्ञापन देकर मौलाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। प्रदेश महासचिव इंदू सक्सेना ने कहा कि डिंपल यादव महिला सशक्तिकरण, गरिमा और सम्मान की आवाज हैं। उनके बारे में मौलाना साजिद रशीदी द्वारा सार्वजनिक मंच पर अशोभनीय, अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। यह टिप्पणी न केवल एक सम्मानित महिला सांसद का अपमान है, बल्कि समाज की सभी महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली है। यह बात महिलाओं के प्...