चाईबासा, मई 13 -- चाईबासा। सिंहभूम की सांसद जोबा माझी क्षेत्र की जनता के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी। इसके लिए जिला परिषद के डाक बंगला में सांसद कार्यालय खोला गया है। मंगलवार को सांसद जोबा माझी ने जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन व झामुमो जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम की उपस्थिति में कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद ने बताया कि वह महीने में कम से कम दो दिन मंगलवार के दिन कार्यालय में जनता दरबार आयोजित करेंगी। इस दौरान क्षेत्र की जनता से रूबरू होने के साथ उनकी समस्याओं से अवगत होंगी एवं समाधान करेंगी। सांसद ने बताया कि सिंहभूम संसदीय क्षेत्र काफी बड़ा है। आम लोगों से सांसद से मिलने या अपनी समस्या उनके तक पहुंचाने में कोई परेशानी नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए चाईबासा में कार्यालय खोला गया है। उन्होंने ब...