सीधी, जुलाई 22 -- मध्य प्रदेश के सीधी जिले की गर्भवती लीला साहू का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सांसद से हेलीकॉप्टर भेजने की बात कहती दिखाई-सुनाई पड़ रही हैं। सांसद जी प्लीज हेलीकॉप्टर भेजिए। समस्या आ चुकी है, हमें दर्द हो रहा है। आप हमें उठवाने की बात कह रहे थे, प्लीज हेलकॉप्टर भेजिए और उठवाइए। दरअसल लीला साहू ने इससे पहले कई वीडियो जारी किए थे, जिनमें सांसद और नेताओं से अपने गांव की सड़क बनवाने को लेकर गुहार लगाई गई थी। नए वीडियो में लीला साहू कहती हैं कि कल से हमारे दर्द आ रहा है। हम सांसद जी ये यही कहना चाहते हैं कि आप कह रहे थे हमारे लिए हेलीकॉप्टर भेजेंगे। प्लीज हमारे लिए हेलीकॉप्टर भेजिए, क्योंकि समस्या आ चुकी है और हमें दर्द बहुत ज्यादा हो रहा है। अब जरूरत है। आप उठवाने की बात कह रहे थे, तो उठवाइए हमें। लीला साहू ने बताया ...