संभल, मार्च 12 -- संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने मंगलवार को संसद में किसानों के हितों की पुरजोर वकालत की। उन्होंने सरकार से मांग की कि देश के करोड़ों किसानों को उनकी सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी दी जाए, ताकि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा मूल्य मिल सके और वे आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें। सांसद बर्क ने किसानों के कर्जमाफी का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया। उन्होंने सवाल किया कि जब सरकार बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर सकती है, तो किसानों का कर्ज माफ करने में क्यों हिचकिचाहट हो रही है। उन्होंने कहा कि देश का किसान किसी धर्म, जाति या क्षेत्र विशेष का नहीं होता, बल्कि वह पूरे भारत का अन्नदाता है। ऐसे में किसानों के कर्ज माफ करना उनके हक में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। बर्क ने संसद में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित बिजली संशोध...