बिजनौर, अगस्त 17 -- धामपुर, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद बाढ़ प्रभावित गांव कोपा, धूराडा और नाथाडोई पहुंचे। यहां सांसद ने दलदल और कीचड़ से भरे रास्तों पर पैदल चलकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अचानक तेज बारिश भी हुई, लेकिन सांसद ने बिना परवाह किए दलदल में उतरकर ग्रामीणों से मुलाकात की। सांसद ने ग्रामीणों से कहा कि वह सिर्फ संसद में आवाज नहीं उठाते, बल्कि आपके बीच आकर आपकी पीड़ा भी समझते हैं। सांसद का यह जमीनी अंदाज देख ग्रामीण भावुक हो उठे। सांसद प्रतिनिधि विवेक सेन भी उनके साथ मौजूद रहे और उन्होंने ग्रामीणों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि बाढ़ और नहर के पानी से कई गांवों का संपर्क मार्ग कट जाता है। बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई होती है, बीमार लोग अस्पताल...