लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ, संवाददाता। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खलील उर रहमान सज्जाद नोमानी की तबीयत खराब हो गई है। भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मुंशीपुलिया स्थित मौलाना सज्जाद साहब के आवास पर पहुंचकर उनसे बातचीत कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मौलाना खलील उर रहमान सज्जाद नोमानी को इस्लामी शिक्षा, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। सांसद ने उनके परिवारिक सदस्यों से भी मुलाकात की और कहा कि मौलाना साहब हमारे समाज के लिए एक अमूल्य धरोहर हैं। उनका स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोपरि है। हम उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ करते हैं। उम्मीद जताई कि वह जल्द ही पूर्ण स्वस्थ्य होकर अपनी गतिविधियों में लौटेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...