बिजनौर, जून 4 -- एमपी/ एमएलए की कोर्ट में विचाराधीन मामले में भीम आर्मी के संस्थापक नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को पहुंचे। उन्होंने पूर्व में मंजूर अग्रिम जमानत पर अपना निजी मुचलका और जमानती दाखिल किए। जिला जज संजय कुमार की अदालत से कुछ शर्तों के साथ सांसद की अग्रिम जमानत मंजूर दी थी। बता दें कि 30 मई 2019 को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में अपने 50-60 समर्थक को इकट्ठा कर सभा का आयोजन किया था। लालपुर के मृतक विजेंद्र सिंह पुत्र कर्म सिंह के परिजनों और अपनी जाति समुदाय के लोगों को पुलिस प्रशासन के कृत्यों का विरोध करते हुए उपस्थित जनसमूह को यह कहकर उकसाया कि अगर पुलिस वालों ने हमारे दलित भाई को मारा है तो तुम्हें भी पुलिस वालों को मारना चाहिए। चंद्रशेखर आजाद ने दलित समुदाय क...