बिजनौर, जुलाई 2 -- नगीना। सांसद चंद्रशेखर आजाद को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी के प्रकरण में कार्यकर्ताओं ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शेख परवेज पासी के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम थाना प्रभारी तेजपाल सिंह से मिलकर तहरीर दी। बताया कि आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को पार्टी के व्हाट्सएप नंबर पर 29 जून को मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने परवेज पासी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस दौरान नपेंद्र विधान सभा अध्यक्ष, बढ़ापुर, ज्ञान सिंह विधान सभा नगीना, नगर प्रभारी अहमद हसन, अरविंद कुमार, आफताब अली, नोशाद, मोहम्मद जावेद युवा नगराध्यस आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...