गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में गंगाजल की आपूर्ति के लिए नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। पत्र में उन्होंने खोड़ा क्षेत्र के लिए 20 क्यूसेक गंगाजल उपलब्ध कराने की अपील की। सांसद ने पत्र में लिखा है कि खोड़ा क्षेत्र की आबादी काफी अधिक है। इलाके में भूजल जल स्तर भी ज्यादा गिरने से पेयजल लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। पूर्व में सरकार ने नोएडा के हिस्से से 50 एमएलडी गंगाजल देने पर मुहर लगाई थी, लेकिन अब नोएडा सहमति नहीं दे रहा है। इसीलिए उन्होंने इस मामले में जल शक्ति मंत्री से हस्तक्षेप करने को कहा है। बता दें कि गंगाजल की मांग को लेकर पिछले 44 दिनों से भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सदस्य धरने पर बैठे हैं। भीम आर्मी संस्थापक सदस...