बोकारो, जून 6 -- गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने गुरुवार को कसमार प्रखंड के दांतू व पोंडा पंचायत में दो सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद ने कसमार प्रखंड के पोंडा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्वीकृत कमलापुर एनएच 23 से खांजो ब्रिज से भुताही बेड़ा तक लगभग डेढ़ किलोमीटर व दांतू पंचायत के रविदास टोला से जारा हलुमा तक पथ निर्माण का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा वर्षों से की जा रही थी। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि सभी गांव की सड़कों का निर्माण हो जाये। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी नहीं हो। इधर स्थानीय विधायक व झारखंड सरकार के स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सांसद के द्वारा उनके पहुंचने से पूर्व ही सड़क का शिल...