मेरठ, अक्टूबर 28 -- हस्तिनापुर। विकास खंड कार्यालय पर सोमवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद चंदन चौहान ने लोगों की समस्याएं सुनी। संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। बिजनौर-हस्तिनापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंदन चौहान ने कहा कि बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में गंगा किनारे रहने वाले लोगों की सबसे बड़ी समस्या बाढ़ है। इसके स्थायी समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत चल रही है। कहा कि बिजनौर में रोजगार के लिए निरंतर प्रयास चल रहे हैं। कहा कि उनकी जीत में हस्तिनापुर विधानसभा के लोगों की अहम भूमिका रही जिसके लिए वे हमेशा ऋणी रहेंगे। जनसंवाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों से एक-एक कर बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनी। ब्लॉक प्रमुख नितिन पोसवाल ने सांसद से क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार और हस्तिनापुर में उद्योग स्थापि...