बिजनौर, अगस्त 10 -- बिजनौर। सांसद चंदन चौहान ने चांदपुर विधानसभा के जलीलपुर ब्लॉक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। सांसद ने ग्रामीणों से वार्ता कर समस्याएं सुनी और समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद चंदन चौहान ने क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया है कि उनकी हर सम्भव मदद की जाएगी। सांसद ने राहत व बचाव कार्यों का भी जायजा लिया है। चांदपुर विधानसभा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के उपरांत उन्होंने बिजनौर विधानसभा में भी धारूवाला मांडवली व चंदपुरा बंगाली कॉलोनी के लोगों से जाकर मुलाकात की और स्थिति की जानकारी हासिल की। सांसद चंदन चौहान ने जनता को भरोसा दिलाया है कि मुसीबत की इस घड़ी में वह उनके साथ खड़े हैं और हर सम्भव मदद करने का प्रायस करेंगे। इस द...