बिजनौर, जून 23 -- बिजनौर लोकसभा सांसद चंदन चौहान ने अब तक लोकसभा में 64 प्रश्न किए हैं। सांसद के 64 प्रश्न में 24 स्वीकृत हुए हैं। सांसद चंदन चौहान ने 64 प्रश्न करने के साथ 18 डिबेट में प्रतिभाग किया है। इसमें 5 बार दौराला-हस्तिनापुर-बिजनौर रेलमार्ग पर उन्होंने सदन में बोला। बिजनौर लोकसभा सांसद चंदन चौहान के द्वारा दौराला हस्तिनापुर बिजनौर के बीच नई रेल लाइन का मुद्दा सदन में कई बार उठाया है। यह मांग हस्तिनापुर, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जिलों के लोगो की पुरानी मांग है। इस मांग को स्वर्गीय सांसद संजय चौहान ने भी सदन मे रहते हुए कई बार मांग उठाई थी, लेकिन अब केन्द्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह व सांसद चंदन चौहान के प्रयासों से व केंद्र सरकार में रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने 66 किमी लम्बी इस रेलवे लाइन का सर्वे करा लिया है तथा इसकी विस्तृ...