एटा, दिसम्बर 25 -- पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल स्पर्धा 2025 का समापन समारोह आयोजित हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू, राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित, माल्यापर्ण कर किया। खेल समारोह में राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने कहा कि एक माह तक चले खेल आयोजन से उन्होंने प्रधानमंत्री के खेलेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया की मंशा को पूरा करने का प्रयास किया है। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा क्षेत्रीय प्रतिभाओं के लिए बेहतर अवसर साबित हुई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से ही खिलाडियों का सर्वांगीण विकास संभव है। समारोह में सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मि...