एटा, नवम्बर 15 -- कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में शनिवार को डीएम प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर सांसद खेल स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए पंजीकरण संख्या में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में एडीएम (प्रशासन) ने कहा कि खेल स्पर्धा में अधिक से अधिक प्रतिभागियों का पंजीकरण कराया जाए। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाकर विद्यार्थियों, युवाओं एवं खेल प्रतिभाओं को प्रेरित किया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को खेल स्पर्धा के लिए नामांकित कराए। सांसद निजी सहायक अखिल जैन ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का लक्ष्य है कि अधिकतम युवा इसमें भाग लें। उप क्रीड़ाधिकारी, ब्लॉक...