बागपत, नवम्बर 4 -- सांसद खेल स्पर्धा को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने मंगलवार को कोर कमेटी की बैठक की। कुल आठ खेलों का आयोजन होगा, जिसमें एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, बैडमिंटन, शूटिंग प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता का आयोजन 19 से 21 नवंबर तक जनता वैदिक डिग्री कॉलेज बड़ौत के खेल मैदान में होगा। खिलाड़ियों को ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा, ताकि खिलाड़ियों की सूची तैयार की जा सके। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का उद्देश्य जिले की नई खेल प्रतिभाओं को मंच देना है। बुजुर्गों पुरुषों एवं महिलाओं के लिए रस्साकसी और 100 मीटर दौड़ तथा दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर दौड़ जैसी गतिविधियों को भी शामिल किया गया है। सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, डीडीओ राहुल वर्मा, जिला क्रीडाधिकारी अमित ...