एटा, दिसम्बर 25 -- सांसद खेल स्पर्धा के अंत में पुरस्कार पर विवाद हो गया। नकद पुरस्कार की मांग उठी। कुछ हंगामे की बात सामने आई। इसमें अराजकतत्वों की भूमिका देखी जा रही है। शासन-प्रशासन का कहना है कि नकद पुरस्कार का कोई प्रावधान नहीं है। अगर किसी को देने की घोषणा की गई है या दिया गया है तो ये जनप्रतिनिधि का निजी फैसला है। गुरुवार को एक माह तक चली सांसद खेल स्पर्धा का समापन समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू के पहुंचने पर पुरस्कार वितरण शुरू हुआ। पूर्व सांसद राजवीर सिंह, राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और टी शर्ट देकर सम्मानित किया जा रहा। पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र और टी शर्ट देने को लेकर खिलाड़ियों ने विरोध किया। खिलाड़ियों का आरोप है कि खेलने के एवज में उनको सम्माजनक पुरस्कार ...