हापुड़, दिसम्बर 27 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर के चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज की चयनित छात्राओं ने अमरोहा के मालिखेड़ा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल कर कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस खेल प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तरीय मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद छात्राओं ने सांसद खेल स्पर्धा में भी अपना दबदबा कायम रखा। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र, खेल किट एवं नगद पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया। सांसद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं यदि सही मंच और मार्गदर्शन पाएं तो राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकती हैं। कॉलेज के खेल प्रशिक्षक सौरभ तोमर ने बताया कि छात्राओं की इस उप...