भदोही, दिसम्बर 25 -- भदोही, संवाददाता। जिला स्टेडियम मुंसीलाटपुर में जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में सांसद खेल स्पर्धा में बुधवार को खिलाड़ियों ने प्रतिभाग की। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ दूसरे दिन मुख्यअतिथि रहे संजय कुमार बिंद सांसद प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया। इस दौरान सबजूनियर बालिका-जैवलिन थ्रो में प्रथम अंजली व द्वितीय श्रृष्टि यादव तथा तृतीय स्थान पर श्रृष्टि राव रहे। सब जूनियर बालिका-डिसकस थ्रो में प्रथम पूजा यादव, द्वितीय श्रृष्टि यादव और तृतीय स्थान पर श्रृष्टि रहीं। सब जूनियर बालक-56-केजी में प्रथम हर्ष, द्वितीय स्थान पर रेहान अली रहे। जूनियर बालक-60-केजी भार वर्ग प्रथम-हिमांशु द्वितीय आशीष यादव रहे। इसी तरह अन्य विजेता खिलाड़ियों को भी आयोजक द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किय...