एटा, दिसम्बर 9 -- पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में चल रही सांसद खेल स्पर्धा 2025 के तीसरे दिन मंगलवार को खेलने पहुंचे खिलाड़ी दोपहर तक भोजन का इंतजार करते रहे। दोपहर दो बजे के उनको टीम कोच, मैनेजर की ओर से स्नेक्स और बिस्कुट के पैकिट खाने को दे दिए। टीम कोच, मैनेजर ने बताया कि खाने की जगह आयोजकों ने स्नेक्स और बिस्कुट खिलाड़ियों को दिए। मंगलवार को सांसद खेल स्पर्धा के दौरान स्टेडियम में सुबह से ही फुटवाल, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गई। खेलने के लिए एटा संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र एटा, कासगंज से खो-खो, कबड्डी की 16-16 टीम, फुटबॉल की 27 टीम पहुंची। सीनियर, जूनियर, सब जूनियर वर्ग में प्रतिभाग करने आये टीम खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर बेहतर प्रदर्शन करते रहे। खेलने के साथ ही सुबह से दोपहर होते-होते खिलाड़ियों ...