भदोही, दिसम्बर 25 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला स्टेडियम मुंसीलाटपुर में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें सांसद खेल स्पर्धा खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी एवं टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद व डीएम शैलेश कुमार और सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सांसद ने कहा कि खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का जो हुनर व उत्साह दिखा वह काबिले तारिफ है। खेल जगत में जो खिलाड़ी जितना मेंहनत करता है उसे उतना ही सफलता मिलता है। खेल प्रतियोगिता में अनुशासन का होना अत्यंत जरूरी होता है जो खिलाड़ियों में देखने को मिला। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार बिंद, दिनेश पटेल, अश्वनी कुमार मिश्र, पंकज, रवि कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी, डॉ. पंकज कुमार समेत ...