एटा, नवम्बर 7 -- उपक्रीड़ाधिकरी पूजा भट्ट ने बताया है कि सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन माह नवंबर के अंतिम सप्ताह में किया जाना है, जिसके तहत आठ खेल विधाओं (कबड्‌डी, खो-खो, क्रिकेट, वालीबॉल, योगासन, एथलेटिक्स, बैडमिण्टन, कुश्ती खेला जाएगा। प्रतियोगिता के लिए क्यूआर कोड पर जनपद एटा के उप्र शासन लखनऊ, जिला प्रशासन के सहयोग से जिला खेल कार्यालय एटा ने उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, युवा कल्याण, माई भारत, पुलिस, चिकित्सा विभाग एवं जिला खेल संघ के सहयोग से खिलाड़ी अपना पंजीकरण कराकर का आयोजन कराया। प्रतिभाग करने में दिये गये लिंक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में प्रातः10 बजे से सांय 05 बजे तक जिला खेल कार्यालय एटा पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...